डिजिटल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा- आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, चौथा- मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा- नवाचार और अनुसंधान और विकास तो छठा स्तंभ है - न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.