पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान के बीच कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें आईं हैं. कूचबिहार में पुलिस की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई जगहों पर BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक कूच बिहार के सितालकुची के एक मतदान बूथ के बाहर कुछ उपद्रवियों ने न सिर्फ हंगामा किया बल्कि पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया. यहां कथित तौर पर कुछ लोगों ने मतदान के लिए लाइन में खड़े BJP कार्यकर्ता को गोली मार दी.
जिसके बाद पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग की. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में TMC ने चुनाव आयोग से सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत की है. उधर हुगली में बीजेपी लॉकेट चटर्जी की कार पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ है. जहां गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इसके अलावा बीरभूम में पुलिस ने बीती रात कई देशी बमों को डिफ्यूज किया है. जिसका वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है.