मध्य प्रदेश के देवास में SDM के घर चोरी करने गए चोरों की एक चिट्ठी खूब वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना चाहिए था ना कलेक्टर'. दरअसल रविवार रात चोरों ने सिविल लाइंस स्थित SDM त्रिलोचन गौड़ के घर को निशाना बनाया पर उन्हें उम्मीद के मुताबिक ज्यादा कुछ नहीं मिला. जिसके बाद वे SDM के नाम एक नोट छोड़ गए. हालांकि, SDM त्रिलोचन गौड़ के घर से 30 हजार कैश और कुछ ज्वेलरी गायब हैं, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी.
अब इस घटना को पुलिस के लिए एक चैलेंज माना जा रहा है कि क्योंकि SDM त्रिलोचन गौड़ का घर एक विधायक और एक दूसरे एसडीएम प्रदीप सोनी के बंगलों के बीच और पुलिस अधीक्षक के आवास से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में उनके घर चोरी और फिर चोरों का नोट छोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं.