कोरोना महामारी के बाद शहरों में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर(Migrant Labour) फिर से गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि ग्वालियर हाईवे(Bus Upturned in gwalior) पर मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बस मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ और छत्तरपुर से निकली थी जो कि ग्वालियर जिले के जोरासी में पलट गई. बता दें कि दिल्ली में 6 दिन के लॉकडाउन के बाद बस अड्डों पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे हैं जो कि अपने गांव की तरफ लौट रहे हैं. गाजियाबाद में तो कई लोग पैदल जाते हुए भी नजर आए.