राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर पर सवारियों से भरी एक बस रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि नीचे सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार की बस से दबकर मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई ये बस प्राइवेट है, जो नोएडा से एक कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. बस के नीचे गिरने के साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.