बंगाल में करारी हार फिर यूपी पंचायत चुनाव में बुरा हाल, कोरोना मैनेजमेंट पर बवाल तो धीमे वैक्सीनेशन पर उठते सवाल ... इन सबके बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी कैबिनेट में बदलाव (Cabinet Shuffle) की तैयारी में हैं. गुरुवार को उन्होंने 5 घंटे तक 7 मंत्रालयों की समीक्षा बैठक की थी, तो वहीं शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लंबी मीटिंग की. शनिवार को भी कई मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक होने की खबर है, बताया जा रहा है कि इसमें कृषि मंत्री भी शामिल हैं.
कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus) के दौरान सरकारी इंतजामों और बेतहाशा हुई मौतों के बाद से सरकार लगातार निशाने पर है. खबर है कि इसे लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बैठक की. इसमें मंत्रियों के प्रदर्शन पर चर्चा हुई, माना जा रहा है कि कैबिनेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत 5 राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव (2022 5 States Election) के मद्देनजर मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान भी कर सकती है, खबरें हैं कि ये कोरोना पीड़ितों को मुआवजे से जुड़ा हो सकता है.