बुधवार को दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद डॉ गुलेरिया ने कहा कि कोरोना का टीका इस साल के अंत तक बाजार में आ सकता है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन खुले बाजार में तभी उपलब्ध होगी जब प्राइम टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा. डॉ रणदीप गुलेरिया बोले कि मैं सब से कहना चाहता हूं कि वैक्सीन से न घबराएं और टीका लगवाएं. कोरोना संक्रमण से हालात अब लगभग सामान्य हो चुके हैं. अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बहुत अच्छी है.