Election Commission: चुनाव आयोग ने 14 राज्यों में उपचुनाव (Bypolls) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में खाली पड़ी 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों (Loksabha and Vidhansabha) पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव परिणाम (Result) 2 नवंबर को आएंगे. लोकसभा की जिन 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें दादरा नगर हवेली, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट शामिल हैं. इसके अलावा 13 राज्यों के 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित कुल 13 राज्यों शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Bypoll: सर्बानंद सोनोवाल, एल मुरुगन और TMC की सुष्मिता देव राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए
चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी, बाढ़, त्योहारों को लेकर राज्यों से प्रतिक्रिया की समीक्षा की और सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव कराने की तारीख का निर्णय लिया है.