मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजे (Bypolls Results) बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों (two chief ministers) के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं. ये हैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) और कर्नाटक के बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai).
इसके पीछे वजहें भी हैं. एक तो इन दोनों राज्यों के रिजल्ट बीजेपी आलाकमान (BJP high command) की परेशानी बढ़ाने वाले हैं और दूसरे पार्टी पिछले छह महीनों में चार सीएम बदल चुकी है. गुजरात में तो पार्टी ने पूरी कैबिनेट ही बदल दी है.
ये भी पढ़ें: Bihar By Election: JDU ने दोनों सीटों पर जमाया कब्जा, लालू के प्रचार के बावजूद RJD 'लाचार'
पार्टी के लिए सबसे खराब हालत हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रहे. यहां एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे लेकिन चारों ही सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. एक सीट पर तो पार्टी उम्मीदवार की जमानत ही जब्त हो गई. ये परिणाम जयराम ठाकुर के नेतृत्व पर इसलिए भी सवाल खड़े करते हैं क्योंकि पार्टी मंडी लोकसभा सीट भी पार्टी बचा नहीं पाई. जो CM ठाकुर का गृहनगर है.
वहीं, कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवाराज बोमई के लिए हालात थोड़े अलग हैं. यहां सिंडगी और हंगल दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिसमें पार्टी अपनी हंगल सीट नहीं बचा पाई, ये तब है जब खुद बोमई ने वहां प्रचार की कमान संभाल रखी थी.