PM मोदी की अध्यक्षता में नवगठित केन्द्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) की बैठक आज शाम पांच बजे बुलाई गई है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद् की बैठक (Council of Ministers Meeting) रात 8 बजे होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी नए मंत्रियों को कहा गया है कि वे 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहें. मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में संसद में ही मंत्रालय से जुड़े कार्य करें और सांसदों से मुलाकात के लिए निश्चित समय निर्धारित करें. संसद में अपनी रॉस्टर ड्यूटी के समय सदन में निश्चित तौर पर मौजूद रहें.
बता दें कि बुधवार शाम को हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 43 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसमें 15 नेताओं ने कैबिनेट और 28 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इनमें सात महिलाएं शामिल रहीं. बीजेपी के सहयोगी दलों से तीन नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई.