बुधवार शाम मोदी सरकार का मेगा मंत्रिमंडल विस्तार हुआ और टीम मोदी में 43 चेहरों को जगह मिली. इस विस्तार में मंत्रालयों में अच्छा खासा फेरबदल किया गया है. देखते हैं क्या बड़े फेरबदल हुए और अहम मंत्रालयों का जिम्मा किसे दिया गया.
- नए सहकारिता मंत्रालय का जिम्मा गृहमंत्री अमित शाह संभालेंगे
- डॉ हर्षवर्धन के बाद देश के स्वास्थ्य मंत्री होंगे गुजरात से आने वाले मनसुख मांडविया
- मांडविया को रासायनिक उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया है
- पीयूष गोयल को रेलवे से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्ट्री दी गई है
- वहीं रेलवे और IT आई जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी अश्विनी वैष्णव को दी गई है
- कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप गई है, उनके पिता माधवराव सिंधिया के पास भी कांग्रेस सरकार में यही मंत्रालय था
- पहली बार मंत्री बने सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय और शिपिंग का जिम्मा मिला है
- पशुपति पारस को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय दिया गया है
- किरण रिजिजू को कानून मंत्रालय का पोर्टफोलियो दिया गया है
- अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण का अहम मंत्रालय दिया मिला है, साथ ही वो युवा और खेल मंत्रालय को भी देखेंगे
- धर्मेंद्र प्रधान अब पेट्रोलियम मंत्रालय ना देखकर शिक्षा और कौशल विकास देखेंगे
- हरदीप पुरी को नागरिक उड्डयन से हटाया गया है, उन्हें अब पेट्रोलियम विभाग देखना होगा
बात अगर राज्य मंत्रियों की करें तो..
- सांसद मीनाक्षी लेखी को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है, साथ ही वो संस्कृति मंत्री भी बनाई गई हैं
- यूपी के अपना दल की अनुप्रिया पटेल के मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्मस में राज्यमंत्री बनाया गया है