रविवार देर रात धनबाद (Dhanbad) के मुगमा इलाके के भाग्यलखी खदान में केबल लूटने की मंशा से लगभग 20 अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियारों से लैस लूटेरों (Armed Miscreants) ने बमबाजी के साथ कई राउंड फाइरिंग की. जवाब में इसी दौरान मुगमा क्षेत्र के सिक्यूरिटी गश्त टीम ने भी फायरिंग की. तकरीबन बीस की संख्या में केबल काटने घुसे लूटेरों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया.
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. सूचना मिलने पर CISF और पुलिस की अन्य टीम भी मौके पर पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार खदान के अंदर अभी भी अपराधी घुसे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस की टीम खदान के बाहर कैंप कर रही है. पुलिस के मुताबिक अगर अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया तो सुबह खदान में घुसकर ऑपरेशन चलाया जाएगा.