Covaxin की कम्पोजीशन में बछड़े के सीरम (Calf serum) का इस्तेमाल होने की खबरों के बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जवाब दिया है. मंत्रालय के मुताबिक, Covaxin के फाइनल प्रोडक्ट में बछड़े का सीरम नहीं है. इस मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ के पेश कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मंत्रालय का कहना है कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल केवल वीरो सेल्स के विकास और उसकी तैयारी में किया जाता है. वीरो सेल्स के विकास में दुनिया भर में अलग-अलग जानवरों के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक मानक रूप है. लेकिन SARS CoV2 वायरस की ग्रोथ या फाइनल फॉर्मूला में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है.
दरअसल, कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने एक RTI में मिले जवाब के आधार पर दावा किया था कि कोवैक्सीन को बनाने के लिए गाय के बछड़े के सीरम का उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई.