देश में भले ही मॉनसून दो दिनों की देरी से आया (Monsoon arrived late by two days) है लेकिन अब सही रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (Weather department) का अनुमान है कि मॉनसून शुक्रवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक (Tamil Nadu, Puducherry and Karnataka) के तटीय इलाकों में पहुंच जाएगा. जिसकी वजह से शनिवार को इन इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले दो-तीन दिन में मॉनसून के मुंबई में दस्तक (Monsoon knock in Mumbai) देने की उम्मीद है.
मौसम विभाग मुंबई के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया, मानसून अरब सागर की ओर आगे बढ़ रहा है. इससे महाराष्ट्र में मानसून के दाखिल होने के अनुकूल माहौल बन रहा है. अगले दो-तीन दिन में कोंकण, ठाणे, रायगढ़, दक्षिण कोकण, पुणे, कोल्हापुर, सातारा और सांगली के साथ-साथ गोवा के कुछ हिस्सों गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. बता दें कि पिछले छह सालों में यह तीसरी बार है जब मॉनसून देर से आया है. इससे 2016 और 2019 में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल के ऊपर आठ जून को दस्तक दी थी. अच्छा मॉनसून भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अहम है.