Aditya Thackeray on Maharashtra CM: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रदेश बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल के उस सियासी शिगूफ़े को खारिज कर दिया है, जिसमें भाजपा चीफ ने राज्य का सीएम बदले जाने की बात कही थी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत बिल्कुल ठीक है और सीएम पद में कोई बदलाव नहीं हो रहा.
इससे पहले, चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे अगर सीएम पद छोड़ते हैं तो फिर वे पत्नी रश्मि या बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. यही नहीं राज्य बीजेपी चीफ ने ये भी कहा था कि खराब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री 45 दिनों से भी ज्यादा वक्त से गायब हैं. ऐसे में उन्हें अपने पद का चार्ज किसी और को सौंप देना चाहिए.
ये भी पढ़ें| Omicron की चिंता के बीच राहुल गांधी का सरकार से सवाल, पूछा- जनता को कब मिलेगी बूस्टर डोज?