Amarinder Singh Resigns: सिद्धू से तनातनी के बीच 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से औपचारिक तौर पर भी नाता तोड़ लिया. उन्होंने 7 पन्नों का इस्तीफा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा है. ट्विटर पर अपना इस्तीफा पत्र भी उन्होंने डाला है जिसमें उन्होंने सोनिया-राहुल-प्रियंका समेत हरीश रावत पर निशाना साधा है.
अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी के नाम का भी ऐलान किया, अपनी पार्टी का नाम उन्होंने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (Punjab Lok Congress) रखा है.
लेटर में कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू को ‘एक अस्थिर व्यक्ति’ करार देते हुए कहा कि सिद्धू सिर्फ मुझे और मेरी सरकार को बुरा-भला कहकर मशहूर हुआ. सिद्धू को राहुल और प्रियंका गांधी का संरक्षण हासिल था जबकि आपने हरीश रावत, जो शायद सबसे अविश्वसनीय शख्स हैं, द्वारा सहायता प्राप्त और दुष्प्रेरित इस शख्स की चालबाज़ी से आंखें मूंदने का फैसला किया.
कैप्टन ने कहा कि सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्तर पर मुझे 52 सालों से जानने के बावजूद भी आपने मुझे या मेरे चरित्र को कभी नहीं समझा. आपके और आपके बच्चों के आचरण से मुझे बहुत दुख पहुंचा है.
ये भी पढ़ें| Bypoll Results: 13 राज्यों में हुए उपचुनाव में BJP को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस और TMC का अच्छा प्रदर्शन