Capt. Amarinder Meets Amit Shah: बुधवार शाम को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने पहुंच गए. इस मुलाकात ने पहले से चल रही सियासी अटकलों को और हवा दे दी है. हालांंकि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने कहा था कि वो कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं करने वाले हैं. लेकिन बुधवार शाम कैप्टन और शाह के बीच लंबी चर्चा हुई. हालांकि कैप्टन के करीबी इसे महज औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं. लेकिन राजनीति में औपचारिक मुलाकात के मायने सबको पता हैं.
इस से इनकार नहीं किया जा सकता की इन दोनों बड़े नेताओं के बीच हुई मुलाकात में मुख्य मुद्दा पंजाब की राजनीति ही रहा होगा. कैप्टन इस समय कांग्रेस में हाशिए पर हैं, जिस तरह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा उसपर उन्होंने सफ कहा है कि वो बेहद आहत हैं. तो वहीं शिरोमणि अकाली दल के बीजेपी से अलग हो जाने के बाद से भाजपा भी पंजाब में अपने लिए जमीन तलाश कर रही है.
अब देखना होगा कि मौजूदा हालात में क्या दोनों एक दूसरे का सहारा बनते हैं, कैप्टन के आगे के कदम पर सबकी नजर होगी. ऐसे में इस्तीफे के बाद कैप्टन के कहे वो शब्द भी याद आ रहे हैं कि मैं हार के साथ नहीं छोड़ना चाहता, राजनीति जीते के साथ छोड़ूंगा.
ये भी पढ़ें| Punjab की स्थिति से पाकिस्तान को फायदा, सवाल उठाएंगे क्योंकि हम 'जी हुजूर-23' नहीं हैं: Kapil Sibal