Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने फिर से हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला करते हुए कैप्टन ने कहा कि वह इस्तीफे का ड्रामा (Drama) कर रहे हैं. यही उनका असली चरित्र है, मैं इसे बचपन से जानता हूं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि दरअसल वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि सिद्धू का असली चरित्र यही है और वह कभी भी एक टीम प्लेयर नहीं रहे. अमरिंदर सिंह यहां 1996 के इंग्लैंड दौरे की बात कर रहे थे, जब सिद्धू बीच में ही भारतीय क्रिकेट टीम को छोड़ भारत लौट आए थे.
यह भी पढ़ें: Sidhu's resignation: सिद्धू की सफाई- गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार बनाना कबूल नहीं
बता दें इससे पहले सिद्धू के इस्तीफे के तुरंत बाद कैप्टन अमरिंदर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनको अस्थिर व्यक्ति करार दिया. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सिद्धू पर निशाना साधते रहे हैं.