किसानों की ओर से राजधानी में एंट्री को लेकर तमाम कोशिशों के बाद उन्हें दिल्ली के बुराड़ी में प्रदर्शन की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन इसी बीच शुक्रवार को हरियाणा से दिल्ली कूच करने के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 11 किसान नेता नामजद किए गए हैं, सभी पर पुलिस से उलझने, बैरिकेड तोड़ने और हत्या के प्रयास का आरोप है, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पीडीपी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.