इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को भी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और प्रोड्युसर विकास बहल समेत दूसरी फिल्मी हस्तियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की. इस बीच रेड पर CBDT ने बयान जारी कर बताया है कि छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के कथित संदेहास्पद रकम के बारे में कंपनियों के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए हैं. CBDT ने बताया है कि फिल्म डायरेक्टर्स और शेयर होल्डर्स के बीच प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफेर और कम-मूल्यांकन से जुड़े सबूत करीब 350 करोड़ के हैं, इसपर आगे की जांच की जा रही है. आयकर विभाग ने कहा कि प्रमुख अभिनेत्री के नाम पर 5 करोड़ कैश लेन देन और कंपनियों के 20 करोड़ रुपये के बोगस लेन-देन का भी पता चला है, जिसकी आगे जांच चल रही है.
CBDT ने अपने बयान में बताया है कि 3 मार्च को मुंबई में दो प्रोड्क्शन कंपनियों, एक अभिनेत्री और दो टैलेंट मैनेजनमेंट कंपनियों के परिसरों में छापेमारी की गई. ये सर्च ऑपरेशन, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में भी चलाया गया. IT ने यहां से बहुत सारा डिजिटल डेटा जब्त किया गया है जिसकी जांच वो कर रही है.