देशभर में भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों की जांच का जिम्मा संभाल रही CBI खुद ही अपने भ्रष्ट अधिकारियों से परेशान है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने अपने ही कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. गुरुवार को देशभर में कम से कम पांच जगहों पर CBI ने अपने ही अधिकारियों के ठिकानों पर छापे भी मारे. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कौशांबी में शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में सीबीआई के पूर्व डिप्टी एसपी के फ्लैट पर भी छापे मारे गए. एजेंसी के लिए ये मामला शर्मनाक है लिहाजा अभी तक मीडिया को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि PTI के मुताबिक इन अधिकारियों में से कई लोग नियमित रूप से दोषी कंपनियों से घूस लेते हैं.