शनिवार को सीबीआई ने तीन राज्यों में 40 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.कोयले के अवैध व्यापार और चोरी को लेकर सीबीआई की ये छापेमारी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कुल 40 जगहों पर चल रही है. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में हुई है. ये छापेमारी सीबीआई कि ओर से दर्ज एक नए मामले से जुड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईस्टर्न कोल्फील्ड्स, रेलवे और सीआईएसएफ के अधिकारियों समेत कई पर केस दर्ज किया गया है.