सीबीएसई की तरफ से रद्द की गई दसवीं की बोर्ड परीक्षा(CBSE 10th Board Exam) को लेकर मार्किंग पॉलिसी सार्वजानिक कर दी है. इसके तहत बच्चों को को 20% अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे और 80% अंक सेशन के दौरान लिये गए टेस्ट के आधार पर दिए जाएंगे. सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा का परिणाम जून में घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार ने अप्रैल महीने में 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की थी. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया था जिसमें उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति कि समीक्षा की थी.