CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा (CBSE 12th Board Exams 2021) रद्द कर दी गई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. बैठक में राज्यों के साथ साथ दूसरे स्टेक होल्डर्स के साथ इसपर चर्चा की गई, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सेहत सर्वोपरि है और कोरोना काल में उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते. हालांकि 12वीं का रिजल्ट किस आधार पर होगा इसे लेकर बोर्ड अगले कुछ दिन में जानकारी देगा.
दरअसल शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इसपर फैसला लेना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय को 12वीं परीक्षा के बारे में सुप्रीम कोर्ट को 3 जून तक बताना है.
यह भी पढ़ें | CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द होने से छात्रों और अभिभावकों में खुशी, जानें मूल्यांकन पर सिसोदिया का सुझाव