तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य अधिकारियों और कर्मियों की मौत हो गई.
हादसे की पुख्ता वजह तो अभी पता नहीं चली है लेकिन हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जनरल रावत का हेलिकॉप्टर जंगल के ऊपर दिखाई दे रहा है. वहां कुछ स्थानीय लोग भी नजर आए हैं जो हेलिकॉप्टर को देख रहे हैं. वे उत्सुकता वश इस चॉपर को देख रहे थे...हालांकि इसके तुरंत बाद ही जनरल रावत का विमान क्रैश हो जाता है. इस दुखद हादसे से न सिर्फ भारत में शोक की लहर है बल्कि दुनिया के तमाम देशों ने इस पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: हादसे के बाद जिंदा थे CDS जनरल बिपिन रावत, बचावकर्मी ने किया दावा