हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) का पार्थिव शरीर कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है. संयोग है इसी घर से दोनों साथ में तमिलनाडु के लिए निकले थे लेकिन जब लौटे तो तिरंगे में लिपटकर.
ये भी पढ़ें | Martyrs Last Farewell: ब्रिगेडियर लिद्दड़ की बेटी ने ताबूत को चूमा तो हर आंख हो गई नम
बहरहाल CDS जनरल रावत का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 10 बजे उनके आवास पर पहुंचा. जहां पहले ही से भारी भीड़ मौजूद थी. उन्हें श्रद्धाजंलि देने वालों में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), NCP चीफ शरद पवार, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत जैसी तमाम हस्तियां शामिल रहीं. CDS रावत के परिवार वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी उन्हें आखिरी सलाम करने पहुंचे.
जनरल रावत के घर बाहर उन्हें नमन करने पहुंचे आम लोगों की लंबी कतार दिखी. आधिकारिक सूचना के मुताबिक CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार करीब 4 बजे दिल्ली कैंट स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें | CDS Bipin Rawat Death: कुन्नूर में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा या साजिश?