भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी विवाद पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सख्त बयान दिया है. शुक्रवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज की डायमंड जुबली वेबिनार के संबोधन के दौरान CDS ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच LAC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा रुख साफ है कि, हम इसमें कोई बदलाव मंजूर नहीं करेंगे. जनरल रावत ने बताया कि, चीन की PLA लद्दाख में भारतीय जवानों की मजबूत प्रतिक्रिया की वजह से हैरान है. जनरल रावत ने इस तनाव के बड़े संघर्ष में तब्दील होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया .