तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि CDS बिपिन रावत और दूसरे लोगों को लेकर Mi 17 हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी थी. इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया और वो कुन्नूर के जंगलों में क्रैश हो गया.
राजनाथ के मुताबिक तेज आवाज सुनकर सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं. हादसे में सिर्फ कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रक्षामंत्री के मुताबिक गुरुवार को जनरल बिपिन रावत समेत दूसरे सैन्य अधिकारियों और कर्मियों का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके घर पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा. जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.