तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश होने से पहले CDS जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश का जो आखिरी वीडियो सामने आया था उसे बनाने वाला शख्स अब सवालों के घेरे में फंस गया है.
इस वीडियो को कोयंबटूर के एक फोटोग्राफर वाई जो पॉल (Y Jo Paul) उर्फ कुट्टी ने बनाया था. पुलिस ने अब उससे सवाल पूछा है कि वे उसके साथी जंगल के उस इलाके में क्या कर रहे थे, जहां बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें | भारतीय सेना ने जारी किया CDS Bipin Rawat का आखिरी वीडियो संदेश
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फोटोग्राफर और अन्य लोग जंगल के उस एरिया में क्यों गए थे, जबकि वह बेहद घना जंगल है और वहां जंगली जानवरों की भारी मौजूदगी के कारण किसी भी बाहरी इंसान की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फोटोग्राफर कुट्टी बीते 8 दिसंबर को हादसे के वक्त अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वहां गए थे. खुद कुट्टी ने बताया है कि क्रैश के वक्त वो अपने दोस्त नासिर व परिवार के साथ कटेरी में पहाड़ों पर बने रेलवे ट्रैक पर फोटो शूट कर रहे थे.
ये भी पढ़ें | CDS Bipin Rawat: 9 साल, 7 हादसे और 30 लोगों की मौत...देखें Mi-17 का 'काला इतिहास'