कोरोनावायरस ने देश को अपनी दूसरी लहर(Second Wave of Covid 19) के गिरफ्त में ले लिया है ऐसे में सरकार के पास इससे निपटने के लिए टीकाकरण(Vaccination) ही सबसे असरदार हथियार है. सरकार ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए मुंबई के 'हाफकिन इंस्टीट्यूट'(Haffkine Institute) को भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई 'कोवैक्सीन'(Covaxin) बनाने की अनुमति दे दी है. इसके लिए भारत बायोटेक टीका बनाने की तकनीक साझा करेगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन टीका बनाने की मंजूरी दी जाए. फिलहाल इसका उत्पादन हैदराबाद में ही रहा है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार शाम 8 बजे तक देश में 11.70 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं देश में अभी 67,400 वैक्सीनेशन सेंटर काम कर रहे हैं.