देश में लगातार बढ़ रही साइबर फ्रॉड(cyber fraud) और डिजिटल पेमेंट प्रॉसेस में चल रही धोखाधड़ी पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार चौकन्नी हो गई है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय(home ministry) ने इस फ्रॉड से होने वाले फाइनेंशियल लॉस को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन(National Helpline) नं-155260 और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म (Reporting platform) की शुरुआत की है.
मंत्रालय के मुताबिक, साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने वाले लोगों को इन प्लेटफॉर्मेस के जरिए फ्रॉड से बचने की सूचना दी जाएगी, और उन्हें जागरुक किया जाएगा. ताकि, खून-पसीने की उनकी कमाई के नुकसान को रोका जा सके.
हालांकि, इस हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्लैटफॉर्म को छोटे स्तर पर एक अप्रैल 2021 को शुरू किया गया था. सरकार ने एक बयान में बताया है कि, दो महीने के अंदर ही इस हेल्पलाइन से फर्जीवाड़े की 1.85 करोड़ रुपये की रकम जालसाजों के हाथों में जाने से रोकने में मदद मिली है.