Corona Vaccine: केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर और जोर दिया है. केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को इस साल के दिसंबर तक कोविशील्ड की 66 करोड़ टीकों की आपूर्ति करने का आर्डर दिया है.
सीरम इंस्टीट्यूट इस महीने के अंत तक 20.29 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन की डोज सप्लाई करने में सक्षम है. सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की निर्माण क्षमता को बढ़ाकर 20 करोड़ डोज प्रति माह कर उत्पादन बढ़ा रहा है.
यह पढ़ें: Covid Vaccine: ICMR ने कहा- वैक्सीन की पहली डोज ही मौत से बचाने में 96.6% तक असरदार
वहीं खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जुलाई के महीने में भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 28.50 करोड़ डोज की आपूर्ति के लिए आर्डर दिया था, पर भारत बायोटेक अभीतक इस आर्डर की आपूर्ति शुरू नहीं कर पाया है.