कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर सस्पेंस अब सोमवार तक जारी रहेगा. दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले की सुनवाई के दौरान एक तरफ केन्द्र सरकार (central government) ने हलफनामा देकर कहा कि ऐसे वक्त में कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती वहीं यूपी सरकार ने अपने हलफमाने में अलग बातें कहीं. योगी सरकार (Yogi Government) ने सर्वोच्च अदालत को बताया है कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं रहेगी, सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा जारी रहेगी. हालाकि खुद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से इस मसले पर फिर से विचार करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये विषय हर किसी के लिए काफी अहम है लेकिन किसी भी शख्स का जीवन सबसे अहम है. जस्टिस आर एफ नारिमन ने कहा कि कोविड ने सभी को प्रभावित किया है लिहाजा यूपी सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे नहीं तो हमें जरूरी आदेश देना पड़ेगा.
दूसरी तरफ सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने कहा कि कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड जाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए, हालांकि गंगाजल को ऐसी जगह उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि कांवड़ियें पास के शिव मंदिर में जाकर पूजा कर सकें. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया था.