एक मई से शुरु हो रहे वैक्सीनेशन के तीसरे फेज (Third phase of vaccination) से ठीक पहले कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को लेकर रार छिड़ी हुई है. सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने कहा है कि वो वैक्सीन के नए ऑर्डर पर केन्द्र सरकार को भी 400 रुपये प्रति डोज़ के हिसाब से वैक्सीन देगी. हालांकि अब केन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वो सीरम से 150 रुपये प्रति डोज़ की कीमत पर कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) लेगी.
दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को वैक्सीन की कीमतों पर सवाल उठाया था. रमेश ने कहा था कि अगर नए कॉन्ट्रेक्ट के तहत सरकार को एक डोज के लिए 400 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, तो यह अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, सऊदी अरब, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीकी सरकार की तुलना में अधिक भुगतान होगा. इसी के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों को 150 रुपए प्रति डोज के हिसाब से ही खरीदेगी और राज्यों को फ्री मुहैया कराती रहेगी.