केंद्र सरकार ने ट्विटर को चेताते हुए कहा है कि या तो आप भारत सरकार के आदेश का पालन करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. दरअसल किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के खिलाफ एक विवादित हैशटैग चलाया गया था, इसे लेकर सरकार ने ट्विटर को करीब 250 अकाउंट्स सस्पेंड करने का आदेश दिया था, ये कहते हुए कि इनसे समाज में नफरत बढ़ेगी और ये कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा हैं. ट्विटर ने उन अकाउंट्स को सस्पेंड तो कर दिया था, लेकिन बाद में वो एक्टिव हो गए थे. अब इसपर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार ने ट्विटर को ये चेतावनी दी है. नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर सरकार के निर्देशों को मानने के लिए बाध्य है, और अगर ट्विटर आदेशों का उल्लंघन करता है तो तो फिर वो कानूनी कार्रवाई को न्यौता दे रहा है.