शनिवार को केंद्र सरकार (Govt. of India) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि वो ध्यानपूर्वक और सावधानी से अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू करें. कोरोना की सख्ती में ढील मिलने के बाद फिर से कई जगहों पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होती हुई नजर आ रही है. केंद्र ने ये भी कहा है कि सभी राज्य 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट' की थ्री-टी (3Ts) वाले फॉर्मुला पर जोर दें. केंद्र की तरफ से ये चेतावनी AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में अगले 2 महीनों के अंदर कोरोना की तीसरी लहर आ जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए भी कहा है.