केंद्र सरकार ने देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2 नए स्ट्रेन मिलने की पुष्टि की है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बताया कि इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक कंसोर्टिया ने कोरोना वायरस के दो नए रूप एन440के और ई484के की पहचान की है. उन्होंने कहा कि हम वायरस के किसी भी तरह के बदलाव करने की आंशका को देखते हुए उस पर नजर बनाए हुए हैं. डॉ. वीके पॉल के मुताबिक मौजूदा समय में भारत में कोरोना के पांच वैरिएंट मौजूद हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि फिलहाल इसके ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि इन दो नए स्ट्रेन के कारण ही महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.