केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों (private hospital) के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का अधिकतम दाम तय ( maximum price fixed) कर दिया गया है. सरकार की तरफ से तय कर दिए गए दाम के बाद अब प्राइवेट अस्पताल इस से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकेंगे और यदि कोई अस्पताल ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जो दाम तय किये गए हैं उसके अनुसार कोविशील्ड (Covishield) के लिए 780 रुपये प्रति डोज, कोवैक्सीन (covaxin) के लिए 1410 रुपये प्रति डोज और स्पूतनिक-V (sputnik v) के लिए 1145 रुपये प्रति डोज़ की दर तय की गई है. इस दाम में GST और सर्विस चार्ज भी शामिल है.
केंद्र सरकार ने तय किया है कि कोई भी निजी अस्पताल वैक्सीन लगाने के लिए 150 रुपये से अधिक सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकता है.