सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को बेहद चिंताजनक बताया है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केस बड़ी चिंता की बात है और केंद्र सरकार इसे लेकर बेहद चिंतित है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वे कोरोना को अभी भी हल्के में न लें. पॉल बोले कि अगर हमें कोरोना मुक्त बनना है तो फिर वायरस को रोकने के लिए तमाम सावधानी बरतें. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसी के मद्देनजर गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया है कि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगेगा.