देश में कोरोना मामलों (Covid Cases) में कमी के साथ ही इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ओर से लागू किए गए प्रतिबंधो में ढील दे दी गई है. Central railway ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. अब यात्रियों को 50 रुपए की जगह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा.
Air Pollution: SC ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, Delhi में कंस्ट्रक्शन पर फिर से बैन
Central railway के ट्वीट के अनुसार, प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) 10 रुपए कर दिया गया है. CSTM, दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. ये नए रेट्स 25 नवंबर 2021 यानी आज से लागू हो गए हैं. बता दें देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के प्राइज बढ़ा दिए थे, जो कि बढ़कर 50 रुपये कर दिए गए थे.