केंद्र सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतिम चरण का ऐलान कर दिया है और साल 2022 में जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब इसके पूरा होने की डेडलाइन दे दी है. प्रोजेक्ट का अंतिम चरण पुराना किला के पास यमुना नदी के तट पर तैयार किया जाएगा जिसका नाम 'नव भारत उदयन' रखा गया है. ये राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के बीच बन रहे सेंट्रल विस्टा का विस्तारित हिस्सा होगा. 20,000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के तहत नई संसद भवन के अलावा तीन किलोमीटर की परिधि में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक केंद्र सरकार के कई दफ्तरों का भी निर्माण होना है. परियोजना के तहत राजपथ के दोनों किनारों पर सरकारी दफ्तरों का निर्माण होगा, जो नॉर्थ ब्लॉक से शुरू होगा. इसके बाद, यमुना के तट पर, शानदार संरचना के साथ नव भारत उद्यान विकसित किया जाएगा.