PM's residence to be built near Rajpath: दिल्ली के राजपथ इलाके में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के तहत लगातार कई बदलाव किए जा रहे हैं. NDTV की खबर के मुताबिक डलहौजी रोड के आसपास स्थित रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से संबंधित 700 से अधिक दफ्तारों को वहां से हटाया जाएगा और वहां पर प्रधानमंत्री का नया निवास और दफ्तर बनाया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के करीब 7,000 अधिकारियों को कस्तूरबा गांधी मार्ग और चाणक्यपुरी के पास अफ्रीका एवेन्यू में शिफ्ट किया जाएगा. ये सभी दफ्तर अगले दो महीनों में खाली कर दी जाएंगी और नए ऑफिस स्थायी होंगे.
बता दें चाणक्यपुरी में अफ्रीका एवेन्यू में नया MoD कॉम्प्लेक्स एक 7 मंजिला इमारत है और इसमें केवल रक्षा मंत्रालय के दफ्तर होंगे.
यह भी पढ़ें: Pegasus case: केन्द्र के 'टालमटोल' पर SC सख्त, पूछा- निजी लोगों के फोन टैप हुए या नहीं