केंद्र सरकार ने देश के प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए इजाजत दे दी है. जिन अस्पतालों में कोविड के नियमों का पालन हो रहा है उनको वैक्सीन भी मुहैया करवा दी गई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल मौजूद हैं. देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें उन लोगों को टीका लगेगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और 45 साल से ज्यादा की उम्र के साथ जिन्हें गंभीर बीमारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश टीकों को भंडारित, रिजर्व, संरक्षित नहीं रखना चाहिए, ना ही बफर भंडार बनाना चाहिए. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ये भी जानकारी दी है कि पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसे लेकर राज्यों में केंद्र की टीमें तैनात की गई हैं.