आंदोलनकारी किसान संगठनों और मोदी सरकार के बीच गतिरोध खत्म होता दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने आंदोलन खत्म करने के लिए किसानों को नया प्रस्ताव (new proposal) भेजा है. जिसमें किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खारिज करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा खबरें ये भी है कि किसान नेता बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर से अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं. जाहिर है एक साल से जारी किसान आंदोलन के अब खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सदस्यीय समिति बुधवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर से अलग-अलग मुलाकात कर कृषि संबंधी अपने लंबित मुद्दों पर चर्चा कर सकती है. जिसे लेकर अब चर्चा तेज है कि किसान नेता केंद्र के प्रस्तावों के मद्देनजर किसान आंदोलन खत्म कर सकते हैं.