जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सब डिवीजन में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है. जिससे इलाके के लोग बेहद खुश हैं. दरअसल केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के चलते यहां पहली बार बिजली पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी उनको दूसरे गांव जाना पड़ता था, बिजली नहीं होने से बच्चे पढ़ नहीं पाते थे.सौभाग्य स्कीम के तहत नौशेरा के 44 से 45 पंचायतों को फायदा मिला है जिसमें करीब 1600 घरों को बिजली मिली है. बिजली मिलने के बाद गांव के लोगों ने छोटे स्तर पर कामकाज भी शुरू किया है. आटा चक्की, वेल्डिंग की दुकानें और फर्नीचर का काम शुरू हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2017 को मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी.