जैसे जैसे भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) के ग्राफ में कमी आ रही है. वैसे वैसे इसमें कई ढील भी दी जा रही हैं. इस कड़ी में विदेशों (overseas) से आने वाले यात्रियों (passengers) को बड़ी राहत देते हुए टेस्टिंग और क्वारंटाइन (Testing and Quarantine) से मुक्ति दी गई है.
बशर्तें, यात्रियों ने WHO से मान्यता प्राप्त वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज़ लगवाई हो. ये इजाजत सिर्फ उन देशों के नागरिकों के लिए होगी जिन्होंने भारतीय वैक्सीन को भी मान्यता दी है.
अगर यात्री ने टीके की सिर्फ एक डोज या फिर एक भी डोज़ नहीं ली है, तो उन्हें कोविड-19 टेस्ट का सैंपल जमा करना होगा. इसके बाद सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा. और 8वें दिन एक बार फिर टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो अगले सात दिनों के लिए खुद अपनी हेल्थ की निगरानी करनी होगी.