Punjab के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) भले ही कांग्रेस को गुड बाय बोलने का मन बना चुके हों. लेकिन पंजाब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अब भी उन्हें अपना नेता मानते हैं.
चन्नी कैबिनेट में मंत्री पद पाने वाले गुरकीरत सिंह कोटली ने अपने विधानसभा क्षेत्र खन्ना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैप्टन हमारे बड़े हैं और हम उन्हीं के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कैप्टन मार्गदर्शक बनकर सबकी अगुवाई करेंगे. ताकि, वे पंजाब को बचाने के अपने मकसद में सफल हो सकें.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: कैप्टन का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- झूठ भी ठीक से नहीं बोल पा रहे नेता