Char Dham Yatra 2021: चार धाम यात्रा का लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई चार धाम यात्रा से अब उत्तराखंड हाई कोर्ट (Uttarakhand High Court) ने रोक हटा दी है.
गुरुवार को कोर्ट ने यात्रा शुरू करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा दायर शपथपत्र पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दे दी है.
Gujarat Cabinet: भूपेन्द्र पटेल ने बनाई नई टीम, नए मंत्रिमंडल में कोई पुराना मंत्री नहीं
हाईकोर्ट ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों को ही जाने की अनुमति दी है.
इसके अलावा वही यात्री जा सकेंगे जिनके पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होगी और जो दोनों वैक्सीन ले चुके होंगे, और इसका सर्टिफिकेट उनके पास होगा. साथ ही अदालत ने सभी कुंड में स्नान पर फिलहाल रोक को जारी रखा है.