सोमवार से छठ के महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत हो गई है लेकिन राजधानी दिल्ली के घाटों की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं. इसके साथ ही सियासत भी चरम पर पहुंच गई है. सबसे पहले बात छठ घाटों की. ये तस्वीरें हैं कालिंदि कुंज इलाके में यमुना नदी की जहां छठ व्रतधारियों के स्नान के वक्त जहरीले झाग तैरते नजर आए. ये इनकी मजबूरी कहें या फिर नासमझी.
दरअसल नहाए-खाए के साथ छठ महापर्व सोमवार से शुरु हुआ है. परंपरा के मुताबिक इस दिन नदी में स्नान करना होता है लिहाजा व्रतधारी महिलाएं यमुना के घाटों पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें । Lakhimpur kheri violence: यूपी सरकार को फिर SC की फटकार, कहा- हमने 10 दिन दिए, आपकी रिपोर्ट में कुछ नहीं
आपको बता दें कि , यमुना नदी में अमोनिया का लेवल बढ़ने से इसमें सफेद झाग पैदा होता है जो बेहद खतरनाक होता है. ये तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
दूसरी तरफ आप विधायक संजीव झा BJP पूर्वांचलियों से इतनी घृणा करती है कि उन्हें छठ पूजा करने से रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं