गोवर्धन पूजा (govardhan puja) के मौके पर एक पुरानी परंपरा को निभाने के लिए CM बघेल ने अपने हाथों पर आठ बार चाबुक (whip) या सोटे का प्रहार सहा. मान्यता है कि ऐसा करने से किसी भी तरह की आफत दूर रहती है और खुशहाली आती है. खुद बघेल ने कहा कि प्रदेश की मंगल कामना के लिए उन्होंने प्रहार सहने की परंपरा निभाई है.
ये भी पढ़ें: Punjab CM का नया अवतार, गोलकीपर बन तेज रफ्तार गेंदों को कुछ यूं रोका...
शुक्रवार की सुबह-सुबह CM बघेल दुर्ग जिले के जंजगिरी में पहुंचे. जहां बैगा समुदाय के सदस्य बीरेंद्र ठाकुर उन पर सोटे से प्रहार किया. इस दौरान वहां भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. प्रहार सहने के बाद CM बघेल ने बीरेन्द्र को गले लगा लिया.